कार गैराज में लगी आग, सात गाड़ी जल कर हुई राख

Jagannath Prasad
2 Min Read

राजेश चाहर, अग्र भारत संवाददाता

कागारौल । किरावली स्थित एक कार गैराज में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। आग लगने के कारण गैराज में खड़ी सात गाड़ियां जलकर राख हो गईं। आग पर काबू पाने के लिए पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पीड़ित राकेश सिंह, जो मौनी बाबा कॉलोनी किरावली के निवासी हैं, ने बताया कि वह कार मिस्त्री का काम करते हैं और उन्होंने आगरा-जयपुर हाईवे पर सुजान कोल्ड स्टोरेज के पास अपना ‘एक्सल ऑटो मोटिब्स’ नाम से कार गैराज बना रखा है। घटना के समय, राकेश सिंह अपने पैतृक गांव सलेमाबाद गए हुए थे क्योंकि सुबह करीब चार बजे उनकी दादी का निधन हो गया था। सुबह 5:30 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके गैराज में आग लग गई है।

See also  दिवाली से पहले एक्शन में पुलिस, अवैध पटाखों के कारखाने पर कसा शिकंजा

सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस को सूचित किया और खुद भी मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गैराज का ताला बंद था और पुलिस व दमकल की गाड़ियों को ताला तोड़ने में काफी समय लगा। थानाअध्यक्ष किरावली ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वे तुरंत पुलिस और दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए थे और ताला तोड़कर आग पर काबू पाया गया। पीड़ित को इस घटना में भारी नुकसान हुआ है और आग लगने के कारण की जांच जारी है।

See also  दिवाली से पहले एक्शन में पुलिस, अवैध पटाखों के कारखाने पर कसा शिकंजा
Share This Article
Leave a comment