खाना बनाते समय गैस सिलेण्डर में लगी आग, घरेलू सामान जलकर राख, बाल-बाल बची महिला

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

दीपक शर्मा

मैनपुरी । अक्सर आपने देखा होगा की गैस सिलेंडर के फटने से या फिर उसमें आग लगने से कई लोग जख्मी हो चुके हैं। या फिर मौत के गाल में समा चुके हैं। गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण घरों में आग लगने के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिनसे घर में रखा घरेलू सामान जलकर स्वाहा हो जाता है। गैस से लगी आग से ना तो अभी तक किसी पीड़ित को मुआवजा मिल सका और ना ही एजेंसी धारकों एवं वितरकों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई की गई। ऐसा ही एक मामला जनपद मैनपुरी के कस्बा अलीपुर खेड़ा में देखने को मिला है। जहां गैस सिलेंडर लीक होने के कारण खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग जाने के कारण घर में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गैस सिलेंडर लीक होने की शिकायत महिला द्वारा कई बार गैस एजेंसी पर की गई। लेकिन ना तो गैस लीक को सुधारने वाला आया और ना ही महिला का गैस सिलेंडर बदला गया। पीड़ित महिला ने गैस वितरक एवं गैस एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

See also  शिक्षक की स्कूटी में चरस प्लांट करने वाले दरोगा और सिपाही निलंबित

ये है पूरा मामला

आपको बता दें पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के कस्बा अलीपुर खेड़ा के समीप स्थित ग्राम शिवपालपुर से जुड़ा है । बुधवार को शारदा देवी लोधी सुबह 10 बजे के लगभग अपने रसोई घर में खाना बनाने गई हुई थी। जैसे ही उन्होंने खाना बनाने के लिए गैस चूल्हे को स्टार्ट करते हुए माचिस जलाई। वैसे ही सिलेण्डर में रेगुलेटर की तरफ से आग लग गई। आग इतनी विकराल थी जो दो कमरों में फैल गई जिसके कारण घर मे रखा राशन, गेंहूँ, चारपाई, रजाई गद्दा, दो मोबाइल जलकर राख हो गये। छत का लेंटर भी चटक गया। घर में लगी आग को देख शारदा देवी आपको देखते ही घर से बाहर हो गई। उनके द्वारा शोर मचाने पर पडोसी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पानी और मिट्टी की सहायता से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

See also  जलेसर: लेखपाल पर हमले के विरोध में संघ का ज्ञापन, गिरफ्तारी की मांग

एजेंसी संचालक ने शिकायत का नहीं करवाया निस्तारण

शारदा देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि 7 मार्च को अली खेड़ा इण्डेन ग्रामीण वितरक से सिलेण्डर लिया था। गैस वितरक एवं एजेंसी से गैस लीक होने की शिकायत की या तो मेरा सिलेंडर बदल दो या लीक हो रही गैस को सुधार दो। लेकिन गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने एक न सुनी। और ना कोई भी सुधारने आया। आज गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिससे उसके घर में रखा हजारों कीमत का सामान जलकर स्वाहा हो गया।

बमुश्किल बची महिला की जान

सिलेंडर द्वारा दो कमरों में लगी आग का विकराल रूप देखकर महिला ने खाना बनाते समय रसोई से भागना ही उचित समझा। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसके सामने कोई भी टिकने का नाम नहीं ले रहा था। गनीमत यह रही कि आग लगते ही महिला रसोई घर से निकलकर बाहर हो गई।

See also  Agra: श्रीराम के पावन काज के लिए जनकपुरी महोत्सव की भव्य तैयारियां
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement