फ़िरोज़ाबाद: कार की टक्कर ऑटो में सवार युवक की मौत

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

एक अन्य सड़क हादसे में युवक की मौत

नरेंद्र वशिष्ठ

फ़िरोज़ाबाद । थाना जसराना के गांव भादऊ के समीप सोमवार की रात असंतुलित कार द्वारा ऑटो में टक्कर मारने के फलस्वरूप उसमें सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।

थाना जसराना के गांव पट्टी बनवारा निवासी 20 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह किसी के यहां काम करता था। वह अपना काम समाप्त कर ऑटो द्वारा गांव जा रहा था । तभी रास्ते में भादऊ के समीप तेज गति से आ रही कार ने अनियंत्रित होकर ऑटो में टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप वह ऑटो से नीचे गिरकर घायल हो गया । लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई इधर सूचना मिलते ही पुलिस और मृतक के परिजन भी पहुंच गए। तब तक मनीष ने दम तोड़ दिया।

See also  UP News : 2024 चुनाव के मद्देनजर बीजेपी का दलित सम्मेलन

परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वही थाना दक्षिण के नगला भाऊ चौराहे के समीप सोमवार की शाम अज्ञात वाहन के रोदने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया परंतु शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार मृतक की आयु लगभग 25 वर्ष बताई गई है।

See also  एडीए में प्राधिकरण दिवस का हुआ आयोजन, उपाध्यक्ष ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment