नरेंद्र वशिष्ठ
फिरोजाबाद। नगर निगम क्षेत्र नगला भाऊ सर्विस रोड से झील की पुलिया तक दो करोड की लागत से विकास कार्यो का महापौर ने भूमि पूजन के साथ शुभारंभ किया। विकास निर्माण के तहत नगला भाऊ सर्विस रोड से झील की पुलिया तक सड़क पर हाॅट मिक्स से निर्माण कराया जाएगा।
इसके अलावा कच्चे भाग पर कलर इंटरलाॅकिंग कार्य व ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण किया जाएगा। विकास कार्य का महापौर कामिनी राठौर ने भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य रूप से नगर विधायक मनीष असीजा महानगर अध्यक्ष राकेश संखवार भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 12, 35, 38 और दूसरी साइड 11 और 33 में हाॅट मिक्स द्वारा दोनों रोडों को बनाया जायेगा। दोनों तरफ लाइटें भी लगाई जाएगी।
हवन पूजन के दौरान क्षेत्रीय पार्षद तथा वहां के नागरिक मौजूद रहे।