फ़िरोज़ाबाद के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से जुड़े ज़िला अस्पताल के सर्जरी आईसीयू में सोमवार सुबह एयर कंडीशनर (AC) फटने से हड़कंप मच गया. घटना के बाद आनन-फानन में वार्ड को खाली कराया गया.
विस्फोट के बाद मरीज़ों और उनके परिचारकों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही ज़िला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर नवीन जैन और अन्य चिकित्सक मौके पर पहुँचे. उन्होंने तत्काल सभी भर्ती मरीज़ों को दूसरे वार्ड में शिफ़्ट कराया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. जिस समय यह घटना हुई, उस समय वार्ड में लगभग 10 मरीज़, उनके परिचारक और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.