
टूंडला: एनसीईआरटी नई दिल्ली के निर्देशन में एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूंडला में किया गया ।
राजकीय बालिका इंटर कालेज टूंडला की प्रधानाचार्य मुदिता पांडेय एवं नोडल अधिकारी अशोक अनुरागी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसमें केवल कक्षा नौ के छात्राओं द्वारा ही प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता में राजकीय हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेज के कई विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बच्चों द्वारा लोकनृत्य के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों को मंचन के माध्यम से मानव जीवन से दूर करने के लिए संदेश प्रस्तुत किया।
नोडल अधिकारी अशोक अनुरागी ने कहा कि समाज को यदि प्रगति की ओर ले जाना है तो हमें लिंग के आधार पर भेदभाव को दूर करना होगा नशा जैसी बुराई का बहिष्कार करना होगा एवं पर्यावरण संतुलन बनाना होगा ।तभी हम एक अच्छे राष्ट्र की संकल्पना के सपने को साकार कर सकेंगे।
प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी बालिकाएं किसी भी स्तर पर कम नहीं हैं। हमें छत्राओं को उत्तम शिक्षा के लिए प्रेरित करना चाहिए। निर्णायक समिति में सोनवीर सिंह राठौर जिला समन्वयक माध्यमिक, रेखा रानी प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल नसुपुर सजेती,एवं प्राक्षी तोमर राजकीय हाई स्कूल नगला केसरी रहे।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय हाई स्कूल करहरा की नेहा प्रतीक्षा कशिश स्नेहा छात्राओं ने द्वितीय स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूण्डला की सृष्टि तिवारी लैवैस्की सलोनी अनुष्का डौली छात्राओं ने तथा तृतीय स्थान राजकीय हाई स्कूल ठारबल्दी की शिवानी लक्ष्मी मोहिनी संजना साधना छात्राओं ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन अनीता राजपूत द्वारा किया गया।
विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रधानाचार्यगण, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं समस्त अतिथियों का आभार सह नोडल अधिकारी सरिता सिंह प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगला बल्ल द्वारा किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र के साथ धनराशि द्वारा पुरुस्कृत किया गया, साथ ही समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्चना मौर्य संगीता तोमर उपासना सिंह ,रंजना सहाय भारती शर्मा आरती सिंह,किशन वीर सिंह, रामप्रताप,मोनिका सिंह, सत्येंद्र कुमार, गीता माथुर, ऑरेंज बाला, प्रगति शाक्य, प्रिया शर्मा कुमकुम, तन्वी गुप्ता, ब्रजेश कुमार, अमित कुमार, पूनम जैन, रागिनी, प्रीति यादव, चन्द्र शेखर, सौनु चौधरी, राधा, अनीता सिंह, शिवांगी लवानिया, नेहा जैन, प्रियंका उपाध्याय, स्वाति,माधुरी गुप्ता उपस्थित रहे।
फोटो: टूंडला जीजीआईसी कॉलेज में स्टाफ सहित प्रधानाचार्य मुदिता पांडेय के साथ नोडल अधिकारी अशोक अनुरागी प्रतियोगियों को पुरस्कृत करते हुऐ