Firozabad News : संदिग्ध अवस्था में महिला का शव फंदे पर लटका मिला, पोस्टमार्टम को भेजा

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
मौके पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जानकारी करते हुए

शिकोहाबाद। नगर के मोहल्ला मीरखलील में किराये के मकान में रह रही एक महिला का शव सोमवार सायं पांच बजे के करीब कमरे में पंखे पर साड़ी के फंदे पर लटका मिला। महिला का शव लटके होने की जानकारी होते ही मोहल्ले में भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

नीलू (22) पत्नी अतुल निवासी कवारी थाना बाह जिला आगरा हाल निवासी मीर खलील में राकेश शर्मा के मकान में दूसरी मंजिल पर किराये पर विगत एक साल से किराये पर अपने बच्चे नकुल के साथ रह रही थी। मृतका का पति अतुल अपने गांव कवारी में परचून की दुकान करता है। सप्ताह-15 दिन में वह यहां आता जाता रहता था।

See also  पत्नी के प्रेमी ने दी धमकी तो पति ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस का माथा घुमा

सोमवार शाम पांच बजे मृतका की ननद घर पहुंची और उसने देखा तो उसकी भाभी फंदे पर साड़ी की सहायता से लटकी हुई थी। उसका एक साल का बेटा वहीं जमीन पर खेल रहा था। घटना की जानकारी मृतका की रिस्ते में लगने वाली ननद ने दी है। मृतका के बच्चे को भी वहीं संभाले हुए थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि महिला का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला है। शव पोस्टमाटर्म को भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

See also  RAPE : खेत पर गई महिला के साथ बलात्कार, पति ने घर से निकाला
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment