Firozabad News: सरसों की कटाई करते समय थ्रेसर में फंसने से युवक की मौत

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

परिजनों में मचा कोहराम, थ्रेसर की सफाई करते समय हुआ हादसा

नरेंद्र वशिष्ठ
फ़िरोज़ाबाद (कठफोरी)। सरसों की कटाई करते समय थ्रेसर में आए युवक की उपचार को आते समय रास्ते में मौत हो गई। युवक की मौत की प‌ुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को गांव ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। युवक का मई माह में विवाह होना था। परिवार के लोग शादी की तैयारियां कर रहे थे।
सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला गढ़ी निवासी अवधेश कुमार (25) ‌थ्रेसर मशीन से गल्ला काटने का काम करता था। वह सोमवार को मैनपुरी जिले के गांव तिरकारा दौलतपुर में एक किसान की सरसों काटने के लिए ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन लेकर गया था। सरसों काटते समय थ्रेसर मशीन में कूड़ा एकत्रित होने पर सरसों निकालने में दिक्कत आ रही थी। इस पर अवधेश ने ‌थ्रेसर मशीन के ऊपर वाले पार्ट को खोलकर सफाई करने का प्रयास किया। तभी वह थ्रेसर के अंदर चला गया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।
ग्रामीण और परिजन युवक को उपचार को शिकोहाबाद अस्पताल लेकर आए। यहां उसकी हालत गंभीर होने पर फिरोजाबाद सरकारी ट्रामा सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। परिजन युवक को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन शव को घर ले गए। यहां अतिम संस्कार कर दिया गया। सिरसागंज ‌थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह मलिक का कहना है कि हादसे की जानकारी उनको नहीं है।

See also  जितनी खूबसूरत उतनी ही खतरनाक निकली ये लेडी इंस्पेक्टर, छुट्टियां में किया ऐसा कांड हो गई सस्पेंड
See also  अवैध कब्ज़े: एक लगातार बढ़ता हुआ खतरा #Agra
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment