फ़िरोज़ाबाद (शिकोहाबाद) : नसीरपुर पुलिस ने शिक्षिका कमलेश यादव की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कार को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी सीमा यादव और उसके दो साथी अभी भी फरार हैं। एसएसपी ने फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
पुलिस ने 26 अगस्त को कमलेश यादव की हत्या के मामले में आरोपी बिल्लू उर्फ सागर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाल रंग की आई-10 कार भी बरामद की गई। पूछताछ में पता चला कि सीमा यादव ने कमलेश यादव से करीब 50 लाख रुपये उधार ले रखे थे। उधारी चुकाने के डर से सीमा ने अपने साथियों के साथ मिलकर कमलेश की हत्या करवा दी।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि हत्या की घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के पुन्नछा के पास 26 अगस्त को घटी थी। मृतका के पुत्र चिराग यादव की तहरीर पर सीमा यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर बिल्लू उर्फ सागर को एक सितंबर को गिरफ्तार किया।
वांछित आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि हत्याकांड में वांछित तीन आरोपियों पर एसएसपी सौरभ दीक्षित ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। वांछित आरोपियों में हरीशंकर उर्फ हरिओम (नगला गुरूकुल), टीटू उर्फ संदीप यादव (हुकमपुरा) और सीमा यादव (एदलनगर) शामिल हैं। पुलिस टीमें इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही हैं।
फ़िरोज़ाबाद में शिक्षिका की निर्मम हत्या: नसीरपुर थाना क्षेत्र में मिला शव