फिरोजाबाद : कब्जा हटाने गई टीम पर हमला, पुलिस के सामने दबंगों ने ज़मीन मालिक को मार डाला, दो महिला सिपाही घायल

Faizan Khan
Faizan Khan - Journalist
3 Min Read

फिरोजाबाद (Firozabad ) के थाना नारखी के गढ़ी कल्याण में जमीन से कब्जा हटाने गई राजस्व विभाग एवं पुलिस की टीम पर नेत्रपाल, इंद्रपाल पक्ष ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसमें सेवानिवृत्त उद्यान निरीक्षक व दो महिला सिपाही घायल हो गईं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए तो डॉक्टर ने खेत स्वामी उद्यान निरीक्षक को मृत घोषित कर दिया। घायल सिपाहियों को भर्ती किया गया है।

फिरोजाबाद (Firozabad ) के थाना नारखी के गढ़ी कल्याण में जमीन से कब्जा हटाने गई राजस्व विभाग एवं पुलिस की टीम पर नेत्रपाल, इंद्रपाल पक्ष ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसमें सेवानिवृत्त उद्यान निरीक्षक व दो महिला सिपाही घायल हो गईं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए तो डॉक्टर ने खेत स्वामी उद्यान निरीक्षक को मृत घोषित कर दिया। घायल सिपाहियों को भर्ती किया गया है।

See also  Agra : पशु बाड़े में आग लगने से आठ पशु जिंदा जले, लाखों रुपये नुकसान

थाना नारखी के फतेहपुर कोटला निवासी सेवानिवृत्त उद्यान निरीक्षक जगदीश पाल सिंह (67) ने थाना समाधान दिवस में एसएसपी आशीष तिवारी से नीलामी में गढ़ी कल्याण में ली भूमि को कब्जा किए जाने की शिकायत की थी। एसएसपी ने उक्त भूमि को कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए थे।

मंगलवार को तहसीलदार सदर पुष्कर मिश्रा, कानूनगो कृष्णकांत कठेरिया, लेखपाल अशोक कुमार के साथ थाने का फोर्स लेकर कब्जा हटवाने को गए थे। कब्जा हटाने के दौरान पीड़ित जगदीश पाल सिंह व नेक्षपाल, इंद्रपाल पक्ष में विवाद हो गया। विवाद के दौरान ट्रैक्टर लाकर टीम पर चढ़ा दिया। इसमें आवेदक जगदीश पाल के साथ-साथ फोर्स में शामिल महिला महिला कांस्टेबल राधा एवं कोमल घायल हो गईं।

See also  UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजों का इंतजार, पढ़ें हर ताजा अपडेट

एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि गढ़ी कल्याण में जमीन पर कब्जा हटाने गई टीम पर नेत्रपाल, इंद्रपाल पक्ष ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसमें दो महिला आरक्षी को चोट आई हैं, जबकि आवेदक जगदीश पाल बेहोश हो गए थे। जिला अस्पताल भेजने के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा।

पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया गुंडा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

See also  किसानों से रिश्वत लेते जिलेदार और मुंशी रंगे हाथ पकड़े
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान खान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement