फ़िरोज़ाबाद: निर्माणाधीन फ्लाईओवर का लेंटर गिरा, कई लोग दबे

Jagannath Prasad
1 Min Read

फ़िरोज़ाबाद: फ़िरोज़ाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। टूंडला को लाइनपार क्षेत्र से जोड़ने वाले निर्माणाधीन फ्लाईओवर का आखिरी हिस्सा ढह गया है। यह हादसा पुल के आखिरी हिस्से पर लेंटर (छत) डालते समय हुआ।

राहत और बचाव कार्य जारी, कई घायल

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन की टीम पहुँच गई है और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है।

हादसे में एक से दो दर्जन लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।

अब तक आधा दर्जन से अधिक घायल लोगों को अस्पताल पहुँचाया जा चुका है।

पुल ढहने से दबे अन्य लोगों को निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी है। प्रशासन ने क्षेत्र को सील कर दिया है और घायलों को जल्द से जल्द चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

See also  आगामी त्योहारों के मद्देनजर बसई जगनेर पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम
See also  Agra News: अवैध धंधा... दवा माफिया मोहित बंसल की पैरवी में लगे हैं चौंसर बंधु
Share This Article
1 Comment
  • जब लेंटर जिंदगी की बात करती है, तो फ्लाईओवर उससे भी ज़्यादा उड़ गया है! 😂 निर्माणाधीन में ही हुआ यह अजब गजब हादसा, लेकिन दर्दनाक सड़क हादसे से कहाँ बढ़ गया है! 🤔 राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हों, लेकिन इस गिरावट का कारण जानना चाहिए। क्या फ्लाईओवर ने कोई ज्योतिषी की सलाह भूला था? 😉baseball bros unblocked

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement