फिरोजाबाद। थाना उत्तर के मोहल्ला तिलक नगर में मंगलवार की प्रातः एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वही मृतक की बहन ने हत्या की आशंका जताते हुए सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने सबका पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है।
तिलक नगर निवासी 35 वर्षीय पुष्कर कांत पुत्र रमाकांत कि मंगलवार की प्रातः जैसे कि चर्चा है वह अचानक घर के अंदर गिर पड़े। बेहोश हो गए। परिजन उन्हें उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहाँ चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को घर ले गए। इधर सूचना मिलते ही मृतक की बहन घर पहुंची। उसने हत्या की आशंका जताते हुए सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बहन द्वारा जताई गई हत्या की आशंका से मामला संदिग्ध बन गया है। असलियत पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही पता चलेगी।