रमजान उल मुबारक के पहले जुमे की नमाज में जामा मस्जिद के शाही इमाम इरफान उल्लाह खान ने रमजान उल मुबारक के पहले जुमे का कुतुबा पढ़। नमाज अदा कराई जामा मस्जिद में सैकड़ों की तादात में रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा की। रमजान उल मुबारक के माह में मुस्लिम समाज के लोग अल्लाह तबारक ताला की इबादत करते हैं।हफ्ते में एक दिन यानी जुमे की नमाज में सभी लोग बारगाह ए अल्लाह में सजदा कर अपने गुनाहों की माफी अल्लाह तबारक ताला से मांगते हैं।
रमजान उल मुबारक का महीना बड़ी ही रहमतों बरकतों वाला महीना बताया गया है। इस माह में हर शख्स के गुनाह अल्लाह तबारक ताला माफ फरमा देता है। अल्लाह तबारक ताला अपने बंदे से इस माह में बड़ी ही मोहब्बत करता है।अपने आगे अपने बंदे का सजदा और गिड़गिड़ा कर अपने गुनाहों की माफी मांगना अल्लाह तबारक ताला को बहुत पसंद होती इसीलिए माहे रमजान उल मुबारक के महीने में हर बंदा अपने गुनाहों की माफी अल्लाह तबारक ताला के सामने सजदा कर मांगता है।