मैनपुरी । एक युवक हनीट्रैप का शिकार हो गया। साइबर शातिर ने पहले तो वीडियो कॉल के जरिए जाल में फंसाया। उसके चार लाख रुपये की मांग करने लगे। ऐसा न करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला किशनी थाना क्षेत्र के हरचंद्रपुर गांव का है। गांव निवासी एक युवक के मोबाइल पर सोमवार की दोपहर एक वीडियो कॉल आई। उसने वीडियो कॉल ऑन करके बातचीत की। इसके कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर उसका चेहरा लगा हुआ एक अश्लील वीडियो आया। इके बाद फिर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि चार लाख रुपये दो अन्यथा यह अश्लील वीडियो यूट्यूब व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दे।
इसके बाद वह घबरा गया और फोन काट दिया। शाम करीब साढ़े चार बजे मोबाइल पर फिर एक कॉल आई। कॉलर ने कहा कि वह क्राइम ब्रांच से बोल रहा है। इसके बाद उसने वीडियो के बारे में जानकारी ली। उसने चार लाख रुपये दिए जाने की बात कही। पैसे न देने पर जेल जाने व इज्जत-सम्मान खराब होने की बात कही। पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।
दरअसल आजकल लोग फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में बिना जांचे-परखे उन लोगों की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेते हैं जिन्हें वह जानते ही नहीं हैं। इस तरह की रिक्वेस्ट वालों में साइबर ठग छिपे रहते हैं। यह ठग फेक आईडी बनाकर प्यार का ढोंग करते हैं। विश्वास जीतकर निजी तस्वीरें और वीडियो हासिल कर लेते हैं।
इसके बाद वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर यूजर्स को डराते-धमकाते हैं। समझौते के नाम पर रकम मांगते हैं। इसके अलावा लकी ड्रॉ लॉटरी सरकारी योजनाओं के लाभ आदि के नाम पर भी ठगी की जा रही है। इससे जुड़े मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।