आगरा। फादर्स डे के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन, ताज साइकिलिस्ट क्लब और आरआईओटी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य फ्लैग ऑफ सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘तम्बाकू फ्री इंडिया कैंपेन’ को बढ़ावा देना था।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का लक्ष्य
आगरा के तिरंगा चौक, अजीत नगर में आयोजित इस समारोह में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा के सेक्रेटरी डॉ. एन.एस. लोधी ने अपने पुत्र आर्यन लोधी के साथ ‘तम्बाकू फ्री इंडिया कैंपेन बाई साइकिल’ के द्वितीय चरण के लिए प्रस्थान किया। यह अभियान इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाने के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया है।
दुनिया के सबसे ऊंचे दर्रे पर होगा समापन
अभियान का यह द्वितीय चरण लेह से शुरू होगा और दुनिया के सबसे ऊंचे पास उमलिंग ला (19024 फीट) पर जाकर समाप्त होगा। डॉ. लोधी के अनुसार, यह दुनिया का बहुत ही दुर्गम साइकिलिंग मोटरबल रोड है। इस चरण को पूरा करने में लगभग 12 दिनों का समय लगेगा। डॉ. लोधी ने बताया कि इससे पहले वह आगरा से काठमांडू (नेपाल) तक साइकिलिंग कर चुके हैं।
जागरूकता बढ़ाने का प्रयास
इस अभियान का उद्देश्य तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना और एक स्वस्थ, तम्बाकू मुक्त भारत के निर्माण में योगदान देना है।
इस अवसर पर डॉ. मुकेश बघेल, डॉ. शिवालिका शर्मा, डॉ. जी.डी. सिंह, डॉ. आर.के. वर्मा, डॉ. प्रमोद कटारा, डॉ. एम.एम. खान, प्रदीप यादव, अजय दीप सिंह यादव, तारा सिंह तोमर, अमित शर्मा, जय यादव, महाराज सिंह लोधी, गोपाल अग्रवाल, महावीर सिंह, उमेश यादव, राजीव नारायण, माला लोधी, वंदना दीक्षित, रामलाल यादव, आनंद परिहार आदि सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।