प्राचीन माता मंदिर पर उमड़ रहा भक्ति का सैलाब

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग अग्रभारत

घिरोर,

नवरात्रों में माता मंदिरों पर भक्ति का सैलाब दिखाई दे रहा है । कस्बे के नाहिली रोड स्थित गमा देवी मंदिर पर पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहता है। सांय 8 बजे होने वाली आरती में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं जिससे गली और मंदिर खचाखच भरा जाता है। माता जागरण मंडल के सदस्य मुकेश राजपूत ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ो वर्ष पुराना है लगभग 20 वर्ष पूर्व नगर के लोगों के द्वारा मिलकर मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया है उसके बाद से लगातार मंदिर पर काम चल रहा है । ऊपर की मंजिल पर भी नौ देवी की स्थापना के लिए कार्य लगातार प्रगति पर है । माता जागरण मंडल के नाम से जो समिति बनी है उसकी देखरेख में कार्य संपन्न होता है । नवदुर्गा में हर वर्ष मिट्टी की एक मूर्ति लाई जाती है जिसकी 9 दिन आराधना होती है फिर उसका गंगा में विसर्जन होता है मंदिर में सैकड़ो वर्ष पुरानी गम देवी की मूर्ति है तो वहीं दुर्गा देवी की भी मूर्ति प्रतिष्ठित कराई है उसके साथ ही हनुमान जी और राधा कृष्ण जी की भी मूर्तियां मंदिर में विराजमान है ।
इस अवसर पर राजनेश बघेल , छोटू मिश्रा , चेयरमैन यतेंद्र कुमार जैन , दीपू पाठक , विकास पाठक , नीरज शाक्य महाराज सिंह राजपूत , अजय शर्मा, सत्यवीर शर्मा , दीपक अग्रवाल , सुधांशु उपाध्याय , प्रशांत शर्मा , रिंकू शाक्य , सतेंद्र चौहान आदि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं – पुरुष पहुंच रहे हैं।

See also  Agra News: टीबीएम, गंगा-यमुना' करेंगी आगरा मेट्रो की भूमिगत टनल का निर्माण
See also  Mathura : जिले में 126 केंद्रों पर शुरू हुईं यूपी बोर्ड की परीक्षा
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement