फतेहपुर सीकरी:- अशोक विजयदशमी के पावन पर्व बौद्ध उपासक एवं अनुयायियों ने कस्बा से देहात तक रैली निकालकर भगवान बुद्ध का संदेश दिया है। बुद्ध उपासक एवं अनुयाई हाथों में ध्वज लिए एवं बैनर के साथ बुद्धम शरणम गच्छामि का जय घोष करते हुए कस्बा में शाह कुली तिराहा से थाना कोतवाली, टीचर्स कॉलोनी एवं ते हरा दरवाजा से ग्रामीण अंचल होकर बॉर्डर तक पहुंच कर समापन किया गया। बुद्ध उपासकों, अंबेडकरवादी एवं कार्यकर्ताओं के अलावा बौद्ध भिक्षुक भी साथ चल रहे थे।।