नामचीन मिष्ठान विक्रेताओं के यहां छापा, खाद्य विभाग ने गोदाम से लिए नमूने, मिष्ठान विक्रेताओं में हड़कंप

admin
2 Min Read

पवन चतुर्वेदी

एटा: त्योहारों के नजदीक आते ही खाद्य विभाग ने एटा जिले में छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में नामचीन मिष्ठान विक्रेताओं के गोदामों से नमूने लिए गए।

अभियान के तहत खाद्य विभाग की टीम ने कस्बा जैथरा में बृजवासी स्वीट्स एवं जैथी स्वीट्स की गोदामों का निरीक्षण किया। इन दोनों दुकानों से मिलावट और मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच करने के लिए नमूने लेकर परिक्षण के लिए भेजा गया।

इसके अलावा, अलीगंज में कान्हा स्वीट्स की जांच की गई। इस दुकान से जांच के लिए छेना, खोया, मिठाइयों के सैंपल एकत्रित किए गए। जांच में इन मिठाईयों में किसी प्रकार का मिलावट पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

See also  नकाबपोश बदमाशों ने धाबा बोला, 300 ग्राम सोना, 4 किलो चांदी और 93000 रुपये लूट ले गए

कान्हा स्वीट्स के कारखाने की जांच में मिली 2 कुंटल चीनी की चाशनी दूषित पाई गई। जिसको नष्ट कराया गया। कारखाने में काफी गंदगी पाई गई। जबकि यह लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर विषय है। इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया।

खाद्य विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से मिष्ठान दुकानदार किराने के दुकानदार ताला लगाकर भाग गए।

अधिकारियों का कहना है कि अभियान लगातार जारी रहेगा। मिष्ठान विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि कहीं भी मिलावट एवं दूषित खाद्य पदार्थ पाया जाता है, तो दुकानदार का सैंपल लिया जाएगा और फेल होने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

See also  प्रधान एवं ग्रामीणों की शिकायत पर राशन डीलर की जांच करने पहुंची प्रशासन की टीम

कार्रवाई में अलीगंज एसडीएम प्रतीक त्रिपाठी, सीओ सुधांशु शेखर, प्रभारी निरीक्षक अरुण पवार, दिव्या सिकरवार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनूप कुमार और दिनेश भारती आदि शामिल रहे।

See also  किसानों से रिश्वत लेते जिलेदार और मुंशी रंगे हाथ पकड़े
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement