आगरा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 6 एवं 7 सितंबर को आयोजित की गई है। उक्त परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। जिससे परीक्षार्थियों को आवागामन में किसी भी तरीके की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस दौरान आगरा मंडल द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त ए.टी.वी.एम. मशीनें लगाई गई हैं तथा पर्याप्त संख्या में वाणिज्य , स्काउट एंड गाइड एवं सुरक्षा बल कर्मियों की तैनाती की गई है, जो परीक्षार्थियों का उचित मार्गदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्टेशनों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

आवश्यकता के अनुसार विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का संचालन, गाड़ियों का विस्तारीकरण एवं अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की गई है।

रविवार को परीक्षार्थियों को उनके गंतव्य स्थान पर भेजने के लिए विशेष प्रबंध किए गए।
– परीक्षा विशेष गाड़ियों का संचालन
मथुरा जंक्शन से कानपुर के लिए 02 गाड़ी ( गाड़ी संख्या 01902,01904)
आगरा कैंट से बांदा के लिए 03 गाड़ी (01908, 01910, 01912)
– आगरा मंडल द्वारा विस्तारित गाड़ियां
गाड़ी स. 64625 इटावा – आगरा कैंट को मथुरा जंक्शन तक
गाड़ी स.11808 आगरा छावनी- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी को मथुरा जंक्शन तक
गाड़ी स. 64074 नई दिल्ली- कोसीकला को आगरा छावनी तक
गाड़ी संख्या 64073 कोसीकलां- नई दिल्ली को आगरा छावनी तक
