आगरा (पिनाहट)। गुरुवार रात को थाना मनसुखपुरा के गांव बाज का पुरा में गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने बुजुर्ग के साथ मारपीट कर दी।और बुजुर्ग को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर मारना पीटना शुरू कर दिया।जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस घायल बुजुर्ग लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंची। जहां इलाज के लिए बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देते हुए आगरा रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना मनसुख पुरा क्षेत्र के गांव बाज का पुरा निवासी 75 वर्षीय रामजीलाल तोमर गुरुवार रात्रि करीब 10 बजे अपने घर के बाहर चारपाई पर लेटे हुए थे। आरोप है कि गांव का ही विष्णु अपने साथियों के साथ घर पर आ गया।और गाली गलौज करने लगा।बुजुर्ग रामजीलाल ने गाली गलौज का विरोध किया।विरोध करने पर दबंगों ने बुजुर्ग के साथ मारपीट कर दी।और लाठी डंडे लेकर दौड़ा-दौड़ा कर मारना पीटना शुरू कर दिया।जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्ध को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया है। जहां से बुजुर्ग की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरो उसे आगरा रेफर कर दिया है।
वही इस मामले में थाना प्रभारी मनसुख पुरा अमरदीप शर्मा का कहना है कि घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। तहरीर मिलते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।