झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
पूर्व लेखपाल पर गंभीर आरोप
दर्जनों क्षेत्रवासी पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय, पूर्व लेखपाल पर लगाया फर्जी कूट
रचित दस्तावेज तैयार कर जमीनें बेचने का आरोप
झांसी। पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास रेलवे लाइन किनारे पड़ी जमीन का लगातार बढ़ रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज दर्जनों क्षेत्रवासी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ओर उन्होंने ज्ञापन देते हुए पूर्व लेखपाल पर फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर सरकारी, मंदिर की ओर निजी प्लाट पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाकर कब्जा रोकने ओर कार्यवाही की नाग की है।
मंगलवार को दर्जनों लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि ग्वालियर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित हरिदास धाम जन कल्याण के नाम से समिति है। सभी उपस्थित लोग उसमें पदाधिकारी है। उस मंदिर की झांसी खास जमीन का बैनामा रजिस्टर्ड शुल्क रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एक पूर्व दबंग हिस्ट्री शीटर लेखपाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसी जमीन का तथा अन्य प्लाट का फर्जी कूट रचित बैनामा तैयार कर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने अवैध कब्जा रोकने ओर पूरे मामले की जांच कर पूर्व लेखपाल के खिलाफ तथा इस षड्यंत्र में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।वही सूत्रों का कहना है कि
इस पूर्व लेखपाल को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त
जिसके कारण लेखपाल की शिकायतें ठंडे बस्ते में चली जाती हैं और किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती है
