किरावली। क्षेत्र के गांव खेड़ा बाकंदा में जाहरवीर बाबा का मंदिर शीघ्र ही नवीन रूप में विकसित होगा। क्षेत्रवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र यह मंदिर आकर्षक बनेगा।
बताया जाता है कि पूर्व चेयरमैन मुरारीलाल अग्रवाल एवं उनके परिवारजनों द्वारा रविवार को इस मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण हेतु आधारशिला रखी गई। पूर्व चेयरमैन के पुत्र विनोद अग्रवाल द्वारा पंडित वीरेंद्र लवानिया के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिविधान हवन पूजन कर मंदिर के जीर्णोद्धार के कार्य का शुभारंभ किया। परिवारजनों ने जाहरवीर बाबा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख, शांति एवं आरोग्यता की कामना की। विनोद अग्रवाल ने बताया कि जाहरवीर बाबा का यह प्राचीन मंदिर दूरदराज के श्रद्धालुओं के लिए भी दर्शनीय रूप में स्थापित होगा। मंदिर में समस्त आवश्यक संसाधन सुसज्जित किए जाएंगे। इस मौके पर कमलेश अग्रवाल, डॉ बीएल गर्ग, अभिषेक गर्ग, दीपक अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, सतीश लवानिया, ग्राम प्रधान बदन सिंह, पूर्व प्रधान विजय सिंह, राजेश गर्ग, सुकेश गर्ग, कुलदीप गर्ग, रामशंकर ठेकेदार, छोटू पंडित, इंदर सिंह, नत्थी पंडित, कैलाश चंद, माता प्रसाद, यशपाल शर्मा आदि थे।
पूर्व चेयरमैन ने रखा जाहरवीर मंदिर जीर्णोद्धार का शिलान्यास

Leave a Comment