शैलेन्द्र शर्मा,अग्र भारत संवाददाता
आगरा,किरावली। राष्ट्रीय वैश्य एकता परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को कस्बा किरावली स्थित के.एम. पब्लिक स्कूल में संगठन की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने की एवं संचालन जिलाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने किया।
बैठक में पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव पद पर मनोनीत किया गया। उनकी नियुक्ति पर उपस्थित पदाधिकारियों ने स्वागत करते हुए संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम बताया। अध्यक्षता करते हुए सुमंत गुप्ता ने कहा, समाज की मजबूती संगठनात्मक एकता और राजनीतिक सहभागिता पर निर्भर करती है। वैश्य समाज को अपने अधिकारों और हितों के लिए संगठित होकर आगे आना होगा। नियुक्ति के बाद विनोद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, संगठन ने जो विश्वास मुझ पर रखा है, वह मेरे लिए सम्मान के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। समाज की समस्याओं और अपेक्षाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी ढंग से रखना तथा संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करना हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने युवाओं से संगठन की मुख्यधारा में सक्रिय रूप से जुड़ने की अपील की। इसी दौरान अंजुल गोयल को प्रदेश उपाध्यक्ष, शिव प्रसाद अग्रवाल (कागारौल) को राष्ट्रीय अधिवेशन का कार्यक्रम संयोजक और विपिन अग्रवाल को सह-संयोजक नामित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वैश्य समाज को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, पूर्व सभासद महेश सिंघल, डॉ. टी.एन. अग्रवाल, बंटी बंसल, छीतरमल बंसल, पूर्व सभासद सुंदरलाल बंसल, सभासद प्रमोद गोयल, पूर्व सभासद महेशचंद्र गर्ग, रामकुमार सिंघल, टीटू खंडेलवाल, सोनू खंडेलवाल, नीरज गोयल, मुरारी लाल सिंघल आदि मौजूद रहे।
