पासवर्ड का दुरुपयोग कर खोले फर्जी ऋण खाते, पुलिस आयुक्त के आदेश पर मुकदमा दर्ज
किरावली। तहसील क्षेत्र अंतर्गत अछनेरा ब्लॉक के गांव कीठम स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) की शाखा में पूर्व प्रबंधक द्वारा 44 लाख रुपये का गबन करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बैंक उप प्रबंधक पंकज गौतम की शिकायत पर पुलिस आयुक्त आगरा के निर्देश से थाना अछनेरा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
फर्जी खाते और गायब दस्तावेज:पुलिस के अनुसार, ऐश्वर्य कुमार 15 मई 2024 से अप्रैल 2025 तक कीठम आईओबी शाखा में प्रबंधक पद पर तैनात थे। स्थानांतरण के बाद नए प्रबंधक पंकज चौहान ने जब खातों की जांच की तो ओमप्रकाश, अनिल प्रसाद, पूरन सिंह, सुमन कुमारी और भारती राजपूत नाम से खोले गए पांच ऋण खातों के मूल दस्तावेज गायब मिले।
पासवर्ड का दुरुपयोग कर करोड़ों का हेरफेर:जांच में पता चला कि तत्कालीन प्रबंधक ऐश्वर्य कुमार ने शाखा के द्वितीय पंक्ति प्रबंधक श्रवण कुमार और लिपिक टीकम सिंह के पासवर्ड का गलत इस्तेमाल कर फर्जी ऋण खाते खोले। इन खातों से 43 लाख 96 हजार 923 रुपये पहले तीन बचत खातों में, फिर उनकी पत्नी शालिनी अहिरवार के आईओबी खाते में और अंततः अपने बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में ट्रांसफर कर लिए।
मुकदमा दर्ज, साक्ष्य जुटा रही पुलिस :थाना अछनेरा प्रभारी देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर ऐश्वर्य कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दस्तावेजी साक्ष्य जुटाने के बाद आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।