सुल्तान आब्दी
झाँसी उत्तर प्रदेश – हैदर अली एक्टर को पूर्व मंत्री प्रदीप जैन जी ने 57 बार रक्तदान कर समजसेवा करने पर शील्ड ओर शाल पहनाकर किया सम्मानित। मंत्री ने बताया की मै हैदर अली को 20 साल से जानता हू ये ऐसा नौजवान है जिसने जीवन मे काफी संघर्ष किया है।पिता के चले जाने के बाद अपने परिवार का पालन पोषण टूशन पढ़ाकर किया पर कभी हिम्मत नही हारी।साथ ही फिल्मो,सीरियल ओर शायरी मे भी काम करके नाम ओर पैसा दोनो कमाया।आज हैदर अली युवाओं के लिए मिसाल बन गये है। हैदर अली ने 57 बार रक्तदान कर समाजसेवी की मिसाल कायम की है। मंत्री जी ने कहा की हमे हैदर अली जैसे समाजसेवी का सम्मान करते रहना चाहिए ताकि दूसरे लोग उनसे प्रेणा ले कर नेक काम करते रहे। हैदर अली ने बताया की पहले अरविन्द वशिष्ठ अब पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ओर मार्केट संवाद के अनिल मौर्या जी,ओर मौला अली की विलादत मे शायरी मे सम्मान पा कर उन्हे बहुत अच्छा लग रहा है।हैदर अली ने कहा की बस उनका एक सपना प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री से सम्मान पाने का रहा गया है ओर उन्हे ऊपर वाले पर भरोसा है जल्दी ही ये सपना पूरा हो जायेगा।
