पूर्व पीएम चंद्रशेखर के सांसद पुत्र नीरज शेखर के साले पवन की होटल के खिड़की से गिरकर मौत

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

वाराणसी। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर के बेटे और बीजेपी सांसद नीरज शेखर के साले की गेस्ट हाउस की खिड़की से गिरकर मौत हो गई। शुरुआती तौर पर मृतक पवन कुमार सिंह की पहचान ठेकेदार के रूप में हुई, लेकिन बाद में पता चला कि मृतक सांसद नीरज शेखर की पत्नी डॉ सुषमा शेखर का सगा भाई है। मृतक पवन कुमार सिंह यहां नगर निगम के जलकल विभाग के ठेके से जुड़े काम के सिलसिले में अपने तीन दोस्तों के साथ वाराणसी आए थे।

मिल रही जानकारी के मुताबिक रात में बड़ा लालपुर वीडीए कालोनी में अपने एक परिचित के यहां भोजन करने के बाद पवन कुमार सिंह तीनों दोस्तों के साथ पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल के गेस्ट हाउस में रुके थे। गेस्ट हाउस की तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 316 में अपने दोस्त रणजीत के यहां ठहरे थे। माना जा रहा है कि रात में किसी वक्त नींद में पवन कुमार सिंह उठे और कमरे की खिड़की को बाथरूम का दरवाजा समझकर खोले होंगे और तभी ये हादसा हुआ होगा।

See also  फेसबुक-इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर बनाता अश्लील वीडियो

सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि रात करीब 2:40 पर पवन अपने कमरे की खिड़की से नीचे फर्श पर गिरे दिखाई दिए। उनके गिरने की किसी को भनक नहीं लगी। बाद में जब सिक्योरिटी इंचार्ज ने खून से लथपथ पवन सिंह को फर्श पर गिरा देखा तो पुलिस को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस को मृतक पवन कुमार सिंह के कमरा नंबर 316 से शराब की बोतल और दो ग्लास भी बरामद हुए हैं।

सूचना पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और उनकी पत्नी डा सुषमा शेखर भी वाराणसी पहुंची। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के परडीह चेकपोस्ट आजाद नगर के रहने वाले मृतक पवन कुमार सिंह मूल रूप से बलिया के बेल्थरा रोड क्षेत्र के मुजौना गांव के रहने वाले थे।

See also  Success Story: चपरासी से असिस्टेंट कमिश्नर बनने की प्रेरणादायक कहानी: शैलेंद्र कुमार बांधे की सफलता के टिप्स
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment