नगला जहरिया में नवीन सड़क मार्ग का हुआ शिलान्यास

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा (किरावली) । फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी बाबूलाल के प्रतिनिधि डॉ रामेश्वर चौधरी ने, गांव मांगरोल जाट के मजरा नगला जहरिया में नहर तक नवीन डामर सड़क मार्ग का शिलान्यास किया। विधिविधान से नारियल फोड़ने के उपरांत जेसीबी का पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया।

ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान डॉ रामेश्वर चौधरी ने बताया कि उक्त नवीन सड़क मार्ग हेतु ₹12 लाख की धनराशि मंजूर हुई है। वर्षों से जर्जर पड़े सड़क मार्गों की बदहाली प्राथमिकता के साथ दूर की जा रही है। गांवों के संपर्क मार्गों को दुरूस्त कर सुगम यातायात स्थापित किया जा रहा है।

See also  शहीद स्मारक के निर्माण के दौरान छज्जा गिरने से एसएसबी जवान की मौत

विधायक चौधरी बाबूलाल के तत्कालीन सांसद कार्यकाल से लेकर वर्तमान विधायक कार्यकाल में विकास के कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। इस मौके पर प्रधान सुभाष चौधरी, जिला पंचायत सदस्य मोहित सोलंकी, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे।

See also  लखनऊ: सरोजनीनगर तहसील परिसर में वकील की अचानक मौत से हड़कंप, CCTV में कैद हुई घटना
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement