किरावली पुलिस ने न घटना स्थल का निरीक्षण किया, न ही एटीएम के कैमरे चैक कर घटना की सत्यता जानने की कोशिश की
आगरा। थाना किरावली क्षेत्र में एक मार्केटिंग कर्मचारी से एटीएम बदलकर 31 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि घटना को चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कार्रवाई करने के बजाय मामले से अनजान बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, डाबली गांव निवासी विशम्बर पुत्र राजन सिंह ने बताया कि बीते 17 जुलाई (गुरुवार) की शाम करीब 7 बजे वे किरावली कस्बा स्थित एक क्षेत्रीय कैनरा बैंक के एटीएम से 10,000 रुपए निकालने पहुंचे थे। आरोप है कि उनके पीछे खड़ा एक अज्ञात युवक उन्हें बातचीत में उलझाकर उनका एटीएम बदल गया। विशम्बर को इस बात का कोई आभास नहीं हुआ।करीब 8 बजे उनके मोबाइल पर 8,000 रुपए निकासी का मैसेज आया। इसके बाद तीन मिनट के भीतर दोबारा तीन मैसेज आए जिनमें 8,000-8,000 और फिर 7,000 रुपए की निकासी के मैसेज आए। कुल 31,000 रुपए उनके खाते से निकल गए। पीड़ित ने तत्काल बैंक के टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई और इसके बाद किरावली थाने में भी लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय मामले को नजरअंदाज कर दिया। घटना के चार दिन बाद भी थाना पुलिस ने न तो घटनास्थल का निरीक्षण किया और न ही एटीएम के सीसीटीवी फुटेज चेक करने की जहमत उठाई। जब घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि “पीड़ित को थाने भेज दें, मामला मेरे संज्ञान में नहीं है और कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।”
मिढ़ाकुर चौकी को नहीं दी गई जानकारी
पीड़ित के अनुसार, मोबाइल मैसेज विवरण में एटीएम से निकासी मिढ़ाकुर स्थित एटीएम से दर्शाई जा रही है। चौकी प्रभारी मोहित कुमार से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने भी घटना की जानकारी से अनभिज्ञता जताई।