चार दिन पूर्व लापता महिला का शव लकड़ियों के ढेर के नीचे मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी

Jagannath Prasad
3 Min Read
मौके पर पुलिस टीम ,जांच करती हुई

मौके पर पहुंचा पुलिस बल, फोरेंसिक टीम ने जुटा रही साक्ष्य, जांच जारी

किरावली (अछनेरा)। थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव नानऊ में चार दिन पूर्व लापता हुई महिला का शव शनिवार को गांव के ही एक खेत में भूसे के घेर में लकड़ियों के ढेर के नीचे मिला। शव कपड़े में बंधा हुआ था और उससे तेज दुर्गंध आ रही थी। दुर्गंध के कारण ग्रामीणों को शक हुआ। जब उन्होंने पास जाकर लकड़ियां हटाईं तो महिला का शव देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

मृतिका दीपा, फाइल फोटो

मृतका की पहचान गांव नानऊ निवासी दीपा (33) पत्नी सूरजपाल पुत्र बाबूलाल के रूप में हुई है। दीपा के पति ने 13 मई की शाम को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना अछनेरा में दर्ज कराई थी। शव की हालत और परिस्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

See also  श्री संतोषी माता मंदिर में मनाया जाएगा 105वां नवरात्रि उत्सव; दिव्या अनुभव में डूबने को हो जाइये तैयार

घटना की सूचना पर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी गई। फोरेंसिक टीम भी मौके, डॉग स्कॉड टीम पर पहुंची और साक्ष्य संकलन में जुट गई। पुलिस के अनुसार, जिस खेत में शव मिला है वह मृतका के परिवार का ही बताया जा रहा है।उप निरीक्षक नवजीत सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों का कहना है कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग प्रशासन से मामले के शीघ्र खुलासे की मांग कर रहे हैं।

See also  आगरा: पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने यमुना में लगाई छलांग, तलाश जारी

इनका कहना है…

“लापता महिला की गुमशुदगी की सूचना पर पुलिस जांच कर रही थी। ग्रामीणों द्वारा शव मिलने की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। क्षेत्रीय उप निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में जांच जारी है। फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गौरव सिंह, एसीपी अछनेरा

 

 

See also  आगरा में खूनी तांडव: कारगिल चौराहे पर दिनदहाड़े बदमाशों ने ज्वैलर्स को गोलियों से भूना
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement