लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए चार पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक, इन अधिकारियों को नए जिलों में तैनात किया गया है।
तबादले की प्रमुख जानकारी
- बलवंत कुमार चौधरी: गाजीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बलवंत कुमार चौधरी का तबादला कर उन्हें अयोध्या का अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बनाया गया है।
- अतुल कुमार सोनकर: अयोध्या के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल कुमार सोनकर को गाजीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पद पर तैनात किया गया है।
- जिलाजीत: पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबंध पुलिस उपाधीक्षक जिलाजीत को अब सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।