पूर्व में भी हो चुकी हैं किसानों के ट्यूबवेल से बिजली केबल और ट्रांसफार्मर की कॉपर कॉइल चोरी, पुलिस आज तक खाली हाथ
किरावली। तहसील क्षेत्र के अछनेरा थाना अंतर्गत किसानों के ट्यूबवेल और सिंचाई उपकरणों की चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला अरदाया नहर किनारे का है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने किसानों के खेतों से सिंचाई के लिए लगाए गए चार वाटर पंप इंजन (ट्रॉली) चुरा लिए।
सोमवार सुबह जब किसान रोज़ की तरह खेतों पर पहुंचे, तो पंप इंजन गायब देखकर उनके होश उड़ गए।घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति करती नजर आई। अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी नारीपुरा गांव समेत क्षेत्र के कई इलाकों में समरसेबल पंप, विद्युत केबल और ट्रांसफार्मर की कॉपर कॉइल चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इन सभी मामलों में पुलिस अब तक किसी भी चोर को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।किसानों का कहना है कि ट्रॉली जैसे भारी उपकरणों का खुलेआम चोरी हो जाना इस बात का संकेत है कि चोर बेखौफ हैं और पुलिस की भूमिका केवल औपचारिक बनकर रह गई है।महंगाई के इस दौर में पंप इंजन दोबारा लगवाना आसान नहीं है। किसानों में यह डर घर कर गया है कि यदि वे नया इंजन लगाते हैं, तो वह भी जल्द ही चोरी हो जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की, तो वे पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर किसानों के सिंचाई के उपकरणों की सुरक्षा के लिए गस्त बढ़ाने व चोरों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे। पुलिस गश्त के अभाव में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं—ऐसी आवाजें अब खुलेआम उठने लगी हैं।