आगरा। किशोरियों एवं महिलाओं में लगातार बढ़ रही कुछ गंभीर बीमारियों के बचाव एवं जागरूकता को लेकर एफपीएआई खासी संजीदा है।इसी कड़ी में बुधवार को फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा आगरा में शाहगंज स्थित ब्रांच पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर यहां आरटीआई एवं इसटीआई कैंप लगाया गया जिसमें कि सर्वाइकल कैंसर व ह्यूमन पैपिलोमा वेक्सीन के बारे में जानकारी दी गई।
इस शिविर के दौरान बोलते हुए संस्था की एमएनई ऑफिसर निर्मला शर्मा द्वारा सभी किशोरियों एवं महिलाओं को यौन संक्रमण, माहवारी के दौरान साफ सफ़ाई, एसटीआई, एचपीवी वैक्सीन आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यकम में डॉक्टर ममता गुप्ता के द्वारा मरीजों का वी आई ई स्क्रीनिंग की गई तथा आरटीआई व एसटीआई की दवाइयां दी गई तथा पीपीटीसी काउंसलर ऋतु भार्गव व अल्फा भार्गव आरटीआई, एसटीआई मरीजों को परामर्श दिया गया। कैम्प में आए हुए सभी मरीजों की ईएचए की अनीता श्रीवास्तव,कल्पना शर्मा, द्वारा एच,आई,वी की जाँच की गई कार्यक्रम में एफपीएआई स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।