लॉयंस क्लब आगरा विशाल एवं डॉ दिव्या प्रकाश मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन शिविर: 85 मरीजों को मिला जीवनदान 

BRAJESH KUMAR GAUTAM
5 Min Read
लॉयंस क्लब आगरा विशाल एवं डॉ दिव्या प्रकाश मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन शिविर: 85 मरीजों को मिला जीवनदान 

Lions Club Agra Vishal & Dr. Divya Prakash Memorial Foundation Free Operation Camp: 85 Patients Get New Life

आगरा: आगरा में लॉयंस क्लब आगरा विशाल एवं डॉ दिव्या प्रकाश मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क पित्ताशय की पथरी और अपेंडिक्स के ऑपरेशन शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ. स्वर्गीय डॉ दिव्या प्रकाश की स्मृति में आयोजित इस 29वें शिविर में कुल 85 मरीजों के सफल ऑपरेशन किए गए. इस शिविर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्वास्थ्य सेवाएं यदि समाज के हर वर्ग तक पहुंचाई जाएं, तो किसी भी जरूरतमंद को धन के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रहना पड़ेगा.

शिविर का आयोजन एवं समापन

यह शिविर सिकंदरा स्थित शांति वेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में आयोजित किया गया था. शिविर का शुभारंभ 26 दिसंबर को हुआ था और समापन समारोह रविवार को आयोजित किया गया. समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूरन डावर, डॉ अजय प्रकाश और डॉ ज्ञान प्रकाश द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया.

See also  मथुरा: थार और टेंपो की भीषण टक्कर के बाद डंपर ने रौंदा, चार की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल

लॉयंस क्लब आगरा विशाल के अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शिविर में कुल 117 मरीजों का पंजीकरण हुआ था, जिनमें से 85 मरीजों के सफल ऑपरेशन किए गए. मरीजों की ओर से 82 यूनिट रक्तदान भी किया गया, जो एक सराहनीय कदम है.

राष्ट्रपति सम्मानित डॉ अजय प्रकाश एवं उनकी टीम का योगदान 

कैंप चेयरपर्सन सुनील गुप्ता ने बताया कि एक दिन में 85 ऑपरेशन करने का राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त कर चुके डॉ अजय प्रकाश ने अपनी कुशल टीम के साथ शिविर में सभी ऑपरेशन्स को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. सभी मरीजों को उनकी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार अस्पताल से छुट्टी दी गई और उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं.

शिविर का उद्देश्य एवं चिकित्सकों के विचार 

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजय प्रकाश ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक निःशुल्क चिकित्सा सहायता पहुंचाना है. उन्होंने आधुनिक जीवनशैली और फास्ट फूड के बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज अपेंडिक्स और पित्ताशय की पथरी के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. उन्होंने लोगों को शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान देने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी. उन्होंने यह भी बताया कि शिविर में आए मरीजों में से दो मरीज पित्ताशय के कैंसर से भी पीड़ित पाए गए.

See also  बकरीयों के लिए हर्बल एंटी स्ट्रेस तैयार करने पर आईसीएआर सीआईआरजी को मिला महत्वपूर्ण पेटेंट

डॉ ब्लॉसम ने बताया कि पहले पित्ताशय की पथरी की समस्या महिलाओं में अधिक देखी जाती थी, लेकिन अब पुरुषों और बच्चों में भी इसके मामले बढ़ रहे हैं. लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ श्वेतांक प्रकाश ने अपेंडिक्स के दर्द को गंभीर बताते हुए कहा कि इसकी अनदेखी घातक साबित हो सकती है, इसलिए समय पर इलाज कराना आवश्यक है. उन्होंने किसी भी बीमारी के प्रति लापरवाही न बरतने की सलाह दी.

वरिष्ठ सदस्य अजय बंसल ने बताया कि शिविर में सभी ऑपरेशन दूरबीन विधि (लेप्रोस्कोपी) से किए गए और मरीजों की निःशुल्क जांच भी की गई.

कार्यक्रम का संचालन सीए राकेश अग्रवाल ने किया. शिविर में सहयोग करने वाले सदस्यों और चिकित्सकों को सम्मानित किया गया, जिनमें सचिव सुनील बंसल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, कैंप चेयरपर्सन सुनील गुप्ता, डॉ संजय प्रकाश, डॉ स्वाति प्रकाश, डॉ श्वेतांक प्रकाश, डॉ ब्लॉसम प्रकाश, डॉ शिवांक प्रकाश, डॉ दीप्ति माला और डॉ तन्वी शामिल थे. इस अवसर पर हरिमोहन गर्ग, सुनील अग्रवाल, चंदर माहेश्वरी, नरेश जैन, रविन्द्र अग्रवाल और कांता माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे.

See also  अपहरण और वसूली के आरोपी पुलिसकर्मी बरी

(फोटो कैप्शन: गुरु का ताल, सिकंदरा स्थित शांति वेद हॉस्पिटल में लॉयंस क्लब विशाल द्वारा लगाए गए निःशुल्क पित्ताशय की पथरी एवं अपेंडिक्स के ऑपरेशन शिविर के समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि पूरन डावर, डॉ अजय प्रकाश, डॉ श्वेतांक प्रकाश, डॉ ब्लॉसम, डॉ संजय प्रकाश, अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल आदि

See also  जैथरा में ऋण वसूली टीम पर हमला, सचिव ने दर्ज कराई शिकायत
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement