आगरा। थाना शाहगंज की चौकी सराय ख्वाजा अंतर्गत आने वाले नारीपुर क्षेत्र में एक युवक को गोली मारी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला रविवार का है दोस्त ने ही अपने दोस्त को पीछे किसी मामले को लेकर असलम नामी युवक को गोली मार दी। घटना की जानकारी लते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले के छान बीन में जुट गई।
मौके पर पहुंचे एसीपी लोहामंडी मयंक दिवारी ने बताया कि इस्लाम और असलम दोनों दोस्त है और वह एक साथ स्कूटी पर सवार होके जा रहे थे तभी इस्लाम ने असलम को पीछे से गोली मार दी जिसमें असलम घायल हो गया और उपचार के लिए भेजा गया। आरोपी इस्लाम को पुलिस ने पकड़ लिया है और उसका पुराना अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गरिमत रही की इस्लाम द्वारा चलाई गई गोली असलम को छू कर ही निकल गई।