जी-20 के डेलीगेशन के चलते वीवीआईपी मार्ग पर रहेगा रूट मूवमेंट एवं डायवर्जन
आगरा में जी-20 के डेलीगेशन के आगमन को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। दस फरवरी शुक्रवार से 13 जनवरी तक के लिए शहरवासियों को आवागमन में असुविधा न हो इसके लिए कई जगह रूट मूवमेंट और डायवर्जन रहेगा।
डेलीगेशन के आगरा में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रूटों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर ट्रैफिक मैनेजमेंट किया जाएगा। स्थानीय लोगों से कहा गया है कि दस से 13 जनवरी तक माल रोड (वीवीआईपी रूट) का प्रयोग करने से बचें। गंतव्य पर पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
वीवीआईपी के भ्रमण के अवसर पर कुछ समय के लिए वीवीआईपी रूट पर यातायात डायवर्जन किया जायेगा, उस समय पर अन्य वैकल्पिक मार्गों से लोग आवागमन कर सकेंगे। यातायात डायवर्जन की सूचना मैपलेस एप पर प्राप्त कर सकते हैं।
लोगों को आगाह किया गया है कि सडक़ किनारे और सार्वजनिक स्थानों वाहनों को खड़ा न करें। फतेहाबाद रोड, माल रोड और ताजमहल तथा आगरा किला क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।