G-20 Agra news: Traffic Diversion आगराइट्स के लिए ट्रैफिक एडवाजरी हुई जारी

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

जी-20 के डेलीगेशन के चलते वीवीआईपी मार्ग पर रहेगा रूट मूवमेंट एवं डायवर्जन

आगरा में जी-20 के डेलीगेशन के आगमन को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। दस फरवरी शुक्रवार से 13 जनवरी तक के लिए शहरवासियों को आवागमन में असुविधा न हो इसके लिए कई जगह रूट मूवमेंट और डायवर्जन रहेगा।

आगरा में G-20 डेलिगेशन का जोरदार स्वागत :एयरपोर्ट पर तिलक लगाया, रथ पर निकले, रास्ते भर फूलों की हुई बारिश

डेलीगेशन के आगरा में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रूटों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर ट्रैफिक मैनेजमेंट किया जाएगा। स्थानीय लोगों से कहा गया है कि दस से 13 जनवरी तक माल रोड (वीवीआईपी रूट) का प्रयोग करने से बचें। गंतव्य पर पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

See also  युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर 20 हजार लूटकर बदमाश हुए फरार, अछनेरा के केनरा बैंक पर हुई घटना

वीवीआईपी के भ्रमण के अवसर पर कुछ समय के लिए वीवीआईपी रूट पर यातायात डायवर्जन किया जायेगा, उस समय पर अन्य वैकल्पिक मार्गों से लोग आवागमन कर सकेंगे। यातायात डायवर्जन की सूचना मैपलेस एप पर प्राप्त कर सकते हैं।

लोगों को आगाह किया गया है कि सडक़ किनारे और सार्वजनिक स्थानों वाहनों को खड़ा न करें। फतेहाबाद रोड, माल रोड और ताजमहल तथा आगरा किला क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

See also  झांसी में बदहाल फिल्टर रोड: अधूरी नाली से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, लोग परेशान
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement