G-20: आगरा सहित यूपी के 30 शहरों में एचएमआई ग्रुप खोलेगा होटल, बढ़ेंगे जॉब के अवसर

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

आगरा । जापान के होटल मैनेजमेंट इंटरनेशनल (HMI) कंपनी प्रदेश में 30 नए होटल स्थापित करेगी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कंपनी ने प्रदेश सरकार के साथ इसके लिए 7200 करोड़ के निवेश का एमओयू(MOU) किया। ये होटल आगरा, अयोध्या, वाराणसी समेत प्रदेश के प्रमुख 30 शहरों में खुलेंगे।

एचएमआई ग्रुप के निदेशक पब्लिक रिलेशन टाकामोटो योकोयामा ने कहा कि यूपी में होटल इंडस्ट्री के लिए अपार संभावनाएं हैं। वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के विकास के बाद वहां बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। इसी तरह आगरा और अयोध्या में भी पर्यटक बढ़ रहे हैं। यूपी की औद्योगिक नीतियां एचएमआई समूह को प्रोत्साहित करने वाली हैं। इन होटलों के खुलने से 10 हजार से अधिक लोगों के लिए नौकरी के प्रत्यक्ष मौके भी बनेंगे।

See also  सुप्रीम कोर्ट ने 15% फीस वापसी के आदेश पर हटायी रोक, आगरा के अभिभावकों को भी मिलेगा लाभ

यूपी में जापान और भारत के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी का क्रियान्वयन विषयक सत्र में ये एमओयू हुए। इससे पहले विदेश मंत्रालय में जापान के सलाहकार प्रो. अशोक चावला ने दोनों देशों के राजनीतिक, रणनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों की चर्चा की।

See also  सुप्रीम कोर्ट ने 15% फीस वापसी के आदेश पर हटायी रोक, आगरा के अभिभावकों को भी मिलेगा लाभ
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment