खेरागढ़।बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर खेरागढ़ कस्बे में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला।गणेशोत्सव के शुभारंभ गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर विघ्न विनाशक गणेश जी को पंडालों में विराजमान किया गया। कस्बा व देहात क्षेत्र में प्रथम पूजनीय एकदंताय गणेश भगवान के पंडाल सजाए गए हैं। श्रद्धालु जलूसों के साथ गणपति प्रतिमाओं को गणपति के जोशीले नारों के साथ ले जा कर पंडालों में विधि विधान के साथ स्थापित किए गए। रंग बिरंगी रोशनी के साथ गणेश पांडाल सजे हैं। कस्बे के बाईपास रोड़ पर विधि विधान से भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कराई गई।
गणेश पूजन पंडालों की स्थापना के साथ ही चारों ओर “गणपति बप्पा मोरया ” के जयकारे गूंज उठे. पूजा पंडालों को रंगीन लाइटों और फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जिससे वातावरण और भी भक्तिमय हो गया था। सुबह से ही श्रद्धालु पूजा की तैयारियों में जुटे हुए थे।जैसे ही पूजा का पट खुला, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए पंडालों की ओर उमड़ पड़ी। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने पूरे आयोजन को भव्य बना दिया।देर शाम तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना में लीन रहे और गणेश भगवान के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते रहे
प्रतिमा स्थापना में अंकित बिंदल, हर्ष मित्तल, प्रिंस सिंघल, प्रवाल बिंदल, सूर्य सिंघल, मयंक सिंघल, क्रिश मंगल, रुद्र शर्मा, शैलेश गोयल, देवेंश सिंघल, कुनाल गर्ग, रवि बंसल ऊर्फ राम लाल, तुषार बिंदल, ऋषभ सिंघल मौजूद रहे।