आगरा: गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर स्वामी लीला शाह सरस्वती शिशु मंदिर, सोरों कटरा, शाहगंज में गणेश साज-सज्जा प्रतियोगिता और गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतियोगिता की निर्णायक और विशिष्ट अतिथि भावना वरदान शर्मा ने किया। उन्होंने भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर, माल्यार्पण किया और भोग अर्पित किया। इसके बाद, प्रधानाचार्य श्री गिर्राज दीक्षित, कार्यालय प्रमुख कविता जी, शिशु वाटिका प्रभारी श्रीमती रश्मि जैन और शिशु वाटिका सहायक द्वारा गणेश जी की आरती की गई।
बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
इस मौके पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान गणेश का रूप धारण कर प्रतियोगिता में भाग लिया। उनकी मनमोहक वेशभूषा ने सभी का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता के विजेता:
* प्रथम स्थान: मयंक
* द्वितीय स्थान: विवेक
* तृतीय स्थान: लक्ष्य
भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता
अपने संबोधन में भावना वरदान शर्मा ने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति में सभी पर्व भक्ति और श्रद्धा से भरे हुए हैं। उन्होंने जोर दिया कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम अपनी महान संस्कृति की परंपराओं का पालन करें और इसी तरह उत्साह के साथ त्यौहार मनाते रहें। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में ज्ञान मिलता है और वे धार्मिक संस्कारों से जुड़ पाते हैं।
इस कार्यक्रम में श्रीमती हेमवती, श्रीमती अलका, श्रीमती शानू, कुमारी भूमि यादव, कुमारी सुधा, श्रीमती अंजना, श्रीमती निकिता, कुमारी कोमल, श्री खेमचंद, श्री उमेश और श्री विष्णु सहित कई शिक्षक और अभिभावक भी उपस्थित थे।