आगरा (फतेहपुर सीकरी)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के विकासखंड के ग्राम रोझोली में पहुंचने पर ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी रतन सिंह ने की।
इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि यह मोदी की गारंटी की गाड़ी है। केंद्र सरकार द्वारा क्षेत्र में विकास के लिए कई प्रमुख सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है।
वहीं सैकड़ो वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे क्षेत्र को समस्या निदान के लिए 4000 करोड रुपए की हर घर नल योजना से घर-घर गंगाजल योजना का पर काम प्रारंभ हो चुका है। देश का पहला आलू अनुसंधान केंद्र सींगना में चालू हो रहा है गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज रोहता में बन रहा है। श्रमिकों के बच्चों के लिए कोरई में अटल आवासीय विद्यालय बनाया गया है।
आईटीआई कॉलेज मिनी स्टेडियम समेत कई प्रमुख कार्य कराए गए हैं। साथ ही कहा कि जो लोग कहते थे की मंदिर की तारीख नहीं बताएंगे अब वह देख ले 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। सभी राम भक्तों से आवाहन किया कि वह 22 जनवरी को हर मंदिर में धार्मिक आयोजन करें । कार्यक्रम का संचालन लोग गायक महावीर सिंह चाहर ने किया ।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष गिरिराज सिंह कुशवाहा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर ,संजय चौहान, उमाशंकर माहोर , देवो चाहर, बंटी प्रधान, केशव सिंहप्रधान, चौब सिंह प्रधान, संजय गोयल, ओम कांत डागुर, सतेद्र सिंह, दीवान सिंह, अमरपाल मुखिया, घंसू सरपंच, लाखन सिंह एवं समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।