ताजगंज में खुलेआम बिक रहा गांजा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा: पुलिस कमिश्नरेट आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में खुलेआम गांजा बेचे जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में गांजे की पुड़िया बेचते हुए एक व्यक्ति को देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो में ताजगंज के बसई क्षेत्र का एक घर दिखाई दे रहा है। घर के अंदर से एक व्यक्ति लोगों को गांजे की पुड़िया थमा रहा है। पुड़िया के एवज में नगदी लेकर चुपचाप रख ली जाती है।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यह अवैध कार्य काफी समय से चल रहा है। इस कार्य को क्षेत्र के ही परमेश और किशन सिंह द्वारा अपने एजेंट के माध्यम से कराया जा रहा है। अपने को पाक साफ दिखाने के लिए इनके द्वारा शराफत का चोला पहनकर घरेलू लोगों से इसको अंजाम दिलवाया जा रहा है।

See also  एटा में हलवाई वर्कर्स संघ ने की शोकसभा आयोजित: सड़क दुर्घटना में दो सदस्यों की असामयिक मृत्यु पर जताया गहरा दुख

इस कार्य से युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में पहुंच रही है। क्षेत्रीय लोगों ने इस पर प्रभावी अंकुश लगाने की मांग की है।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ताजगंज क्षेत्र एक पर्यटन स्थल है। यहां खुलेआम गांजा बेचे जाने से पर्यटकों की सुरक्षा पर भी खतरा पैदा हो सकता है।

इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है।

See also  आगरा: सिकंदरा पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, पीड़ित परिवार ने FIR दर्ज न करने और आरोपियों को बचाने का दावा किया
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement