फतेहाबाद, आगरा। फतेहाबाद 10 फुट गहरे नाले में गिरा आवारा गोवंश सूचना पर गौ रक्षकों ने जेसीबी की मदद से नाले में घुसकर निकाला गोवंश गौ सेवा गतिविधि के कार्यकर्ता शेर सिंह को जानकारी मिली कि बाह फतेहाबाद बाईपास पर दीनदयाल चौक के पास एक आवारा गोवंश 10 फुट गहरे नाले में गिर गया है। जहां गहरा पानी होने के कारण वह डूब रहा है। तभी सूचना पर शेर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि 5-6 फुट से गहरा पानी है जिसमें आदमी के लिए घुसना सुरक्षित नहीं है। तभी जेसीबी मशीन को बुलाया गया। और उसकी बकेट में बैठकर शेर सिंह स्वयं नाले में उतरे और आवारा गोवंश की गर्दन तथा पेट पर रस्सीयां बांधकर उसे बाहर निकाला गया तब कहीं जाकर गोवंश की जान बची।