गाजियाबाद के सिंघम डॉक्टर ईरज राजा का हुआ तबादला, अब जालौन पुलिस की संभालेंगे कमान

Kulindar Singh Yadav
2 Min Read

गाजियाबाद | उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों को लेकर बड़ा फेरबदल किया गया है | इस लिस्ट में 22 आईपीएस अफसरों के नाम है जिनको दूसरे जिलों में भेजा गया है | यहां तैनात रहे डॉक्टर ईरज राजा को अब एसपी जालौन का प्रभार दिया गया है और जालौन में तैनात रवि कुमार को अब डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट बनाया गया है | आपको बताते चलें डॉक्टर ईरज राजा अपनी कार्यकुशलता के बल पर गाजियाबाद में पोस्टिंग मिलने के बहुत कम ही समय में पुलिस विभाग में अपनी एक अलग पहचान बना लिए थे | डॉक्टर ईरज राजा जनता से मधुर संवाद, मीडियाकर्मियों से कुशल व्यवहार के चलते जिले में हर किसी के चहेते बने हुए थे | गाजियाबाद के ग्रामीण जोन में जहां अपराध का बोलबाला था उसको कम करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है | अपने 2 वर्षों से ज्यादा के कार्यकाल में इनके द्वारा 100 से ज्यादा हाफ एनकाउंटर किए गए हैं | अपनी सिंघम वाली इस छवि के कारण डॉक्टर राजा लखनऊ तक लगातार सुर्खियों में बने रहते थे |

See also  जल संरक्षण करना महती आवश्यकता

डीसीपी साहब की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जब तबादले की घोषणा हुई उसके बाद से जगह जगह इनके कार्य क्षेत्र में आने वाले पुलिस स्टेशनों में एवं कई अन्य समूहों द्वारा डॉक्टर ईरज राजा को सम्मानित भी किया गया | इसी तरह का एक समारोह गाजियाबाद के पत्रकारों द्वारा भी आयोजित किया गया था | जिसमें जिले के वरिष्ठ गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे और सभी ने डॉक्टर ईरज राजा के प्रयासों की प्रशंसा की | इस दौरान डीसीपी साहब भी भावुक नजर आए |

See also  सायबर ठगों द्वारा व्यवसायी से चार लाख की ठगी, सीजेएम ने 2.75 लाख रुपये की राशि अवमुक्त कर दी राहत
Share This Article
Leave a comment