दशहरा पर “हर हर गंगे” के जयकारों से गूंजा घिरोर गंग नहर घाट

Sumit Garg
2 Min Read
दशहरा पर "हर हर गंगे" के जयकारों से गूंजा घिरोर गंग नहर घाट

घिरोर, Mainpuri News: गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गुरुवार देर शाम घिरोर गंग नहर घाट पर गंगा मैया की महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी समेत नगर के कई गणमान्य व्यक्ति और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

नगर पंचायत अध्यक्ष के संयोजन में महाआरती

नगर पंचायत अध्यक्ष यतेंद्र कुमार जैन के संयोजन में आयोजित इस गंगा आरती कार्यक्रम में पांच सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया। आरती में दो खास बातें थीं: पहली, बटेश्वर धाम से आए आचार्य ने आरती संपन्न कराई; और दूसरी, नगर पंचायत की कान्हा गौशाला में रह रहीं गायों के गोबर से बने दीपक लोगों को निःशुल्क प्रदान किए गए। पूरे घाट को रोशनी से सजाया गया था और गंगा मैया के भजनों और जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।

See also  आगरा: गाइड एवं होटल व्यवसायी को गोली मारने की धमकी, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का संदेश

कवि सतीश मधुप ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हमारी सांस्कृतिक विरासत जीवंत रहती है, और इसे जीवित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने आज के आयोजन को “बहुत ही अलौकिक” बताया। कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन यतेंद्र जैन ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर एसडीएम प्रसून कश्यप, थाना प्रभारी विनोद कुमार, चंद्रपाल तोमर, अरविंद सक्सेना, कवि सतीश मधुप, भुवनेंद्र जैन, अशोक अग्रवाल, पवन गुप्ता, अशोक चौहान फौजी, दाऊदयाल वर्मा, श्याम वर्मा, अंकित गुप्ता, मीता अग्रवाल, डॉली जैन, पुष्पा सिंह बैस समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

See also  भाजपा नेता सुग्रीव सिंह चौहान ने बीजेपी को जिताने को चलाया सघन जनसंपर्क अभियान

 

 

See also  धूमधाम से निकली माता रानी की शोभायात्रा , झूमते रहे भक्त
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement