आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र की एक युवती घर से 45 हजार नकदी और गहने लेकर फरार हो गई। पीड़ित भाई की शिकायत पर पुलिस ने युवक और उसकी मां व भाई पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस युवती की तलाश कर रही है।
नगला पदी क्षेत्र निवासी युवक ने पुलिस को शिकायत की है की बीती 9 मार्च को उसकी बहन घर से 45 हजार नकदी , सोने की चेन, दो जोड़ी कुंडल, पायल और करधनी लेकर चली गई है। जानकारी पर पता चला है की पड़ोसी अरुण नामक युवक अपनी मां रूपवती वी भाई राहुल की मदद से बहन को बहलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।