आगरा। गुरुवार को सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में एक बेहद गम्भीर मामला सामने आया जिसमें कुछ दिन पहले 10 साल की एक बच्ची ने बैट्री का सेल निगल लिया था इस वजह से बच्ची को उलटी होने के साथ ही खाना निगलने में काफी दिक्कत हो रही थी।
ईएनटी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अखिल प्रताप द्वारा बच्ची को मेडिसिन विभाग के एंडोस्कोपी यूनिट में भेजा गया। जहाँ बच्ची की एंडोस्कोपी करके डॉ.सूर्य कमल वर्मा के द्वारा बैटरी सेल को बाहर निकला गया।
डॉ.सूर्य कमल वर्मा ने बताया कि बैटरी सेल बच्ची के खाने की नली में फँस गया था जिसका साइज लगभग एक से दो सेंटीमीटर था। बैटरी सेल से निकले केमिकल से बच्ची की खाने की नली में अलसर हो गए थे अब उपचार के बाद वह ठीक है। एंडोस्कोपी तकनीशियन पंकज शर्मा ने भी इस आपरेशन में सराहनीय काम किया।