आगरा के कुबेर पुर इलाके के रहने वाले एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की कहीं और शादी होने से आहत होकर थाना हरी पर्वत क्षेत्र के किंग पार्क एवेन्यू होटल में मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। जब युवती ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी झुलस गई।
बताया जा रहा है कि युवक और युवती आपस में प्रेम करते थे। युवती की शादी कहीं और तय होने से युवक परेशान था। उसने युवती को होटल में बुलाया और फिर उसके सामने ही खुद को आग लगा ली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
गंभीर रूप से झुलसे प्रेमी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।