प्रेमिका की शादी से आहत युवक ने होटल में खुद को लगाई आग, बचाने में प्रेमिका भी झुलसी

Rajesh kumar
1 Min Read
युवती को होटल से बहार लेकर जाती पुलिस।

आगरा के कुबेर पुर इलाके के रहने वाले एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की कहीं और शादी होने से आहत होकर थाना हरी पर्वत क्षेत्र के किंग पार्क एवेन्यू होटल में मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। जब युवती ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी झुलस गई।

बताया जा रहा है कि युवक और युवती आपस में प्रेम करते थे। युवती की शादी कहीं और तय होने से युवक परेशान था। उसने युवती को होटल में बुलाया और फिर उसके सामने ही खुद को आग लगा ली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

See also  अनाथालय में मनाया महिला पुलिसकर्मी ने अपनी बेटी का जन्मदिन-बेसहारा बच्चों की चेहरे पर झलकी खुशियां

गंभीर रूप से झुलसे प्रेमी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

See also  डबल मर्डर का हुआ खुलासा : बुर्जुर्ग दम्पति के मर्डर पर सबसे ज्यादा रोने वाला ही निकला कातिल
Share This Article
Leave a comment