जीजा के साथ जा रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से काट डाला

Faizan Khan
3 Min Read

कानपुर। जीजा के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के घर जा रही प्रेमिका को रास्ते में मिले प्रेमी ने कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। हाईवे पर दिन दहाड़े अंजाम दी गई इस घटना में साली के बचाव में आए जीजा को भी युवक ने चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने भी जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी है।

रविवार को बिल्हौर थाना क्षेत्र के गदनपुर गांव में रहने वाले लव कुश की 20 वर्षीय बेटी सन्नो बाइक पर सवार होकर अपने जीजा सनोज के साथ उसके धमनी निवडा गांव में अपनी दीदी रूबी के घर जा रही थी। बाइक पर सन्नो का भतीजा राज भी सवार था। जिस समय तीनों राणा गांव के सामने बने ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचे तभी गदनपुर गांव का ही रहने वाला सुरेश कुमार बाइक लेकर सामने से आ गया और बाइक से उतरते ही सुरेश ने कुल्हाड़ी से सन्नो पर प्रहार करने शुरू कर दिए।

See also  जसराना में चलती कार बनी आग का गोला

सनोज द्वारा बीच बचाव कराने के बावजूद सुरेश लगातार सन्नो के ऊपर हमले करता रहा। प्रेमी इतना गुस्से में था कि ताबड़तोड़ प्रहार से उसकी कुल्हाड़ी भी टूट गई। कुल्हाड़ी के टूटने के बाद प्रेमी ने चाकू से कई प्रहार करते हुए प्रेमिका की सड़क पर हत्या कर दी और बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। सन्नो की हत्या करने के बाद फरार हुए सुरेश ने भी आत्महत्या करने के उद्देश्य से जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक की तलाश कर रही पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत के चलते उसे कानपुर के अलर्ट अस्पताल रेफर किया।  जहां रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।

See also  दबंगों ने युवक पर कुल्हाड़ी से बोला हमला गंभीर घायल

साली के बचाव में घायल हुए जीजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने सन्नो एवं सुरेश के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। बताया जा रहा है कि मृतक सुरेश का सन्नो के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन लड़की के पिता की ओर से सन्नो का रिश्ता कहीं और तय कर दिया गया था।

See also  फतेहाबाद के युवा आर्यन मुदगल ने एनडीए में सफलता हासिल की, देश सेवा को देंगे प्राथमिकता
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार ।
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.