आगरा । जीएलए विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह में जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री नारायण दास अग्रवाल ने विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की सिफारिशों पर प्रबंधन में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री (पीएचडी) शुभी अग्रवाल पत्नी अमित कुमार गोयल पुत्री सुनीता अग्रवाल, मदन लाल अग्रवाल निवासी ब्रज बिहार कमला नगर आगरा को प्रदान की है। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया है।
विश्वविद्यालय ने उनके शोध “संगठित भारतीय ज्वेलरी बाजार में सुझाए गए संबंध निवेश का प्रभाव ग्राहक निष्ठा पर” की थीसिस लैंपपैड पर प्रदान की है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार मोहंती रहे।
इस उपलब्धि पर शुभी अग्रवाल को उनके भाई, ‘हार्दिक अग्रवाल (आईआरएस) ने उन्हें बधाई दी।