जैथरा (एटा) जैथरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में बकरी चोरी की घटना के एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। 31 जनवरी की रात अज्ञात चोर एक घर में घुसकर वहां बंधी छह बकरियां चुरा ले गए। पीड़ित परिवार लगातार पुलिस से गुहार लगा रहा है, लेकिन अभी तक न तो चोरों का कोई पता चला है और न ही बकरियों का।
पीड़ित निर्मला देवी पत्नी रामवीर ने बताया कि शुक्रवार देर रात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर छह बकरियां चुरा लीं। घटना के तुरंत बाद उन्होंने जैथरा थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
गांव के लोगों में इस चोरी की घटना को लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि इलाके में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और बकरियों को बरामद करने की मांग की है।
