गोल्डन ऐज और सामाजिक संस्था लोकस्वर ने मनाया राष्ट्रीय मतदान दिवस

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा । 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदान दिवस है। इस उपलक्ष में वरिष्ठ सदस्यों की संस्था गोल्डन ऐज और सामाजिक संस्था लोकस्वर द्वारा राष्ट्रीय वोटर दिवस को उत्सव के रूप में मनाया। गोल्डन ऐज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ आर ऐम मल्होत्रा ने कहा यह दिवस उतना ही जरूरी है जितना जीवन को चलाने के लिए भोजन। प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए अन्यथा हम सशक्त परिवार की कल्पना नहीं कर सकते।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सतीश चंद गुप्ता जी ने कहां अब मतदान करना पहले की अपेक्षा बहुत ही सरल हो गया है। हम सबको चुनाव आयोग का धन्यवाद करना चाहिए। बिना समय बर्बाद किए ,बिना किसी डर के हम अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं।

लोकस्वर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा की सरकार को एक कदम और आगे आना चाहिए। पहले उन्हें प्रलोभन देना चाहिए जो वोट देगा उसे सरकारी कामों में रियायत मिलेगी और जो नहीं देगा उसको रूटीन रूप में कार्य होगा । दूसरे चरण में दंड का भी प्रावधान होना चाहिए ताकि भारत को एक स्वच्छ और सुंदर सरकार मिले। हम विश्व में डेमोक्रेसी व्यवस्था को पहचान करा सकें ।

अंत में कार्यवाहक अध्यक्ष श्री निहाल सिंह जैन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और मीडिया बंधुओं से यह अपील की कि जो संस्थाएं मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं उन्हें वह सहृदय की दृष्टि से देखें।

इस उत्सव में गोल्डन ऐज के के,एन मल्होत्रा सीए, निहाल सिंह जैन, आर्किटेक्ट सचिन शिरोमणि, सतनारायण सिंघानिया, प्रोफ़ेसर केसी गुप्ता, पूर्व विधायक सतीश चंद गुप्ता, श्री शांति स्वरूप गोयल, ललित प्रसाद, रामशरण मित्तल, हरप्रसाद बंसल, सुश्री शोभा शर्मा और सुश्री आभा शर्मा, श्रीमती शकुंतला जैन की विशेष भागीदारी रही।

गोल्डन ऐज  लोकस्वर संस्था की तरफ से संस्थापक अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव किशोर करमचंदानी जी, कोषाध्यक्ष साक्षी जैन ,सीए दीपेंद्र मोहन अग्रवाल ,सीए गौरव लूथरा आदि रहे। अमरीका से आयी श्रीमती अनिता मेहता विशेष का सहयोग रहा ।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment